एक राज जिसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता था....समलैंगिक रिश्तों की एक कहानी जो बंद कमरे की दीवारों में कैद थी....और इस कहानी का एक रोज हो गया उसका पर्दाफाश...बीवी ने अपनी नजरों से पति को दो मर्दों के साथ संबंध बनाते देख लिया...और फिर जो हुआ उसकी खूनी पिक्चर ने सारे शहर में फैला दी सनसनी..समलैंगिक संबंधों की गुप्त दुनिया...बंद कमरे का वो संसार जहां एक आदमी का दिल किसी औरत के लिए नहीं.....बल्कि आदमी के लिए ही धड़कता है
फिल्मी पर्दे पर लोगों को चौंका देने वाली समलैंगिक रिश्तों की ऐसी कहानियां आपने भी देखी होगी.....आज के दौर में दो मर्दों के बीच पनपा प्यार का ये समलैंगिक रिश्ता नया नहीं रह गया है...
आज ऐसे कई लोग हैं...जो बडी बेबाकी से अपने समलैंगिंक रिश्ते की बात को कबूल करते हैं.....लेकिन इसके बाद भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो बदनामी के डर से अपने समलैंगिक रिश्ते को कभी भी दुनिया के सामने उजागर नहीं होना देना चाहते हैं.....रील लाइफ की कहानी में तो बच्चों को पढाने वाले इस प्रोफेसर ने अपने समलैंगिक रिश्तों की सच्चाई कबूल कर ली थी....लेकिन रियल लाइफ में दिल्ली का य़े ट्यूशन टीचर किसी भी तरह अपने समलैंगिक रिश्ते की हकीकत को छुपा कर रखना चाहता था...वो नहीं चाहता था कि उसकी जिंदगी की इस सच्चाई का पता किसी को चले.....